बागेश्वर, नवम्बर 16 -- जिले में पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इस दौरान तहसील परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। साथ ही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। तहसील सभागार में रविवार को यूनियन की जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि बीडी पांडे कैंप के निदेशक डॉ. कमल किशोर जोशी ने पदाधिकारियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। पत्रकारिता के मूल्यों सत्य, निष्पक्षता एवं सामाजिक दायित्व के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारी में किशन सिंह मलड़ा अध्यक्ष, सीमा खेतवाल उपाध्यक्ष दीपक जोशी सचिव, मनोज टंगड़िया कोषाध्यक्ष शामिल रहे। अध्यक्षता उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी ने की। सूचना अधिकारी शिक्षित वर्मा, तहसीलदार दलीप सिंह, रितु गोस्वामी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर जगद...