कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अरुण भगत ने भारतीय प्रेस परिषद की उपयोगिता और वर्तमान में पत्रकारिता की चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में लिखा गया इतिहास ही पत्रकारिता है। अर्थात आज की पत्रकारिता अतीत का इतिहास हो जाता है। उन्होंने भारतीय प्रेस परिषद के बारे में विस्तार से बताया। कहा, पत्रकारिता जब समाज की बात आती है तो उसके हितों के लिए नियामक संस्थानों की सहयोगी की भूमिका भी निभाती है। पत्रकारिता सत्यम, शिवम, सुन्दरम की परिकल्पना को साकार कर रही है। पत्रकारिता तथ्यों के माध्यम से सत्य तक पहंचने का माध्यम है। विभागाध्य...