काशीपुर, मई 31 -- काशीपुर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर काशीपुर मीडिया सेंटर में 'एक शाम पत्रकारों के नाम कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने मंच से पत्रकारिता के महत्व, उसकी चुनौतियों और समाज में उसके दायित्वों पर अपने विचार साझा किए। शुक्रवार की रात कुंडेश्वरी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने की। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से वरिष्ठ पत्रकार आरडी खान व रफी खान ने किया। इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, एसडीएम अभय सिंह, एएसपी अभय सिंह, भाजपा नेता व पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान मीडिया सेंटर से जुड़े सभी पत्रकार मौजूद रहे।

हि...