प्रमुख संवाददाता, जून 16 -- संगम एक्सप्रेस से मेरठ जा रहे सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग के हेड डॉ. विशाल शर्मा को टीटीई ने 700 रुपये घूस लेकर ट्रेन में रिजर्व सीट दे दी। पहले उन्हें दो घंटे तक कोच में भटकाया, फिर जनरल टिकट होने के बावजूद पैसा लेकर सीट आवंटित कर दी। पैसे टीटीई की जेब में चले गए और यात्री को इसकी रसीद भी नहीं दी गई। गौर करने वाली बात है कि सीट तनु नाम की महिला को आवंटित थी। महिला दूसरे एसी थ्री कोच में 23 नंबर सीट पर सफर कर रही थी और उनके नाम रिजर्व सीट एम-1 कूपे में 33 नंबर खाली थी। कन्फर्म न होने के संदेह में महिला ने इकोनॉमिक औऱ एसी थ्री कूपे में रिजर्वेशन करा रखा था। विशाल का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद टीटीई ने उनके साथ बदसलूकी भी की। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और नार्थ रेलवे के जीएम...