मुंगेर, जुलाई 3 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीआरएम कॉलेज मुंगेर में उर्दू विभाग के तत्वाधान में बुधवार को समकालीन पत्रकारिता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन का विषय हाथ हमारे क़लम हुए हैं रखा गया था। जो गालिब द्वारा लिखित एक शेर का अंश है। मुख्य अतिथि सैयद अहमद क़ादरी थे। मौके पर डॉ चन्दन कुमार, विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग, जमालपुर कॉलेज जमालपुर आमंत्रित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्या प्रो कंचन गुप्ता ने किया। संचालन प्रो रामरेखा कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ जैन शम्सी, उर्दू विभाग के अध्यक्ष ने किया। स्वागत भाषण में डॉ रामरेखा कुमार ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और छात्राओं का औपचारिक स्वागत किया । साथ ही कहा कि आज की पत्रकारिता के बारे हमारी छात्राएं समकालीन संदर्भों को समझ सके और इस संबंध में जरूरी बात हो सके...