लखनऊ, मई 17 -- गोमतीनगर के पत्रकारपुरम में शराब की दुकान के विरोध में शुक्रवार को खूब हंगामा हुआ। विरोध में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। लोगों का आरोप है कि दुकान घर में खोली गई है जो गलत है। आरोप यह भी है कि यह भवन पूर्व में सील किया जा चुका है। इस बीच एसीएम चतुर्थ मौके पर जांच के लिए पहुंचीं। उन्होंने स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से बात की। एसीएम अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगी। यदि शराब की दुकान मानक के विपरीत पाई गई तो उसे बंद कराया जाएगा। प्रशासन के अनुसार लाइसेंसी ने पत्रकारपुरम के लिए शराब का ठेका हासिल किया है। मानकों की कसौटी पर जांच की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...