हमीरपुर, नवम्बर 11 -- भरुआ सुमेरपुर। पत्योरा डांडा में यमुना नदी में प्रतिबंधित मशीनों से मौरंग खनन किया जा रहा है। मशीनों के फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसकी आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। देवगांव प्रधान ने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए जांच की मांग की है। शासन-प्रशासन के आदेशों को दरकिनार करके पट्टाधारक भारी मशीनों से खनन कर रहे हैं। यहां से ओवर लोड ट्रक भी निकाले जा रहे हैं, जो पत्योरा-देवगांव के मध्य से निकलकर कस्बा होकर हाईवे में जाते हैं। दोनों गांव के बीच से गुजरने पर यह आए दिन हादसे कर रहे हैं। पत्योरा की खदान में मशीन से मौरंग खनन के फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। ग्राम प्रधान देवगांव जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि ओवरलोड ट्रकों की निकासी की सड़क खराब हो रही है। मशीनों से ...