हल्द्वानी, मई 2 -- हल्द्वानी। बरेली रोड निवासी एक व्यक्ति की पत्नी 43 दिनों से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है। बरेली रोड, हल्द्वानी निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 मार्च को बिना बताए उनकी 57 वर्षीय पत्नी लापता हो गई। बताया जा रहा है कि मानसिक अवसाद में चल रही थी। रिश्तेदारी समेत तमाम जगहों पर गहनता से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पीड़ित ने पूर्व में मंडी पुलिस को इस बारे में मौखिक जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। अब पीड़ित पति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि महिला की खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...