नई दिल्ली, मई 18 -- नार्सिस्टिक पर्सनैलिटी बेहद खतरनाक हो सकती है। खासतौर पर जब ऐसे लोग शादीशुदा लाइफ में होते हैं तो इनके पार्टनर को कई तकलीफों से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार तो ऐसे लाइफ पार्टनर से छुटकारा पाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर पत्नी आत्ममुग्ध कैटेगिरी की है और आपकी हर बात में कमी खोजती है। तो कई बार आदमियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। अब पति हो या पत्नी, दोनों में से कोई भी पार्टनर नार्सिस्टिक कैटेगरी का है और आपकी हर बात में कमी खोजकर आपको ही गिल्टी महसूस कराता है। तो ऐसे इंसान से निपटने के लिए साइकोलॉजिस्ट ने ग्रे रॉक मेथड बताया है। तो जान लें क्या है ये मेथड और कैसे नार्सिस्टिक लाइफ पार्टनर से निपटने में मदद कर सकता है।नार्सिस्टिक पत्नी या पति कैसे होते हैं? जो भी नार्सिस्टिक इंसान होगा वो हमेशा खुद के बारे में सोचेगा। उ...