हाथरस, अगस्त 26 -- पत्नी से हो चुका है तलाक,कई बार हो चुकी है डॉक्टर की फजीहत: मैनपुरी के ध्यानार्थ -फजीहत के बाद डॉ. एके सिंह को जिला अस्पताल से सीएचसी हसायन किया गया था अटैच। -डॉ. सिंह पर एक स्टाफ नर्स से अभद्रता किए जाने के आरोप पर हुई थी कड़ी कार्रवाई। -वन्य जीव रखने के मामले में डॉ. एके सिंह के आवास पर पुलिस और अधिकारियों ने की थी छापेमारी। हाथरस, संवाददाता। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन पर अटैच डॉ. एके सिंह का पत्नी से पूर्व तलाक हो चुका है और शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में तैनाती के दौरान भी उनकी फजीहत हो चुकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में अटैचमेंट पर तैनात डॉ. एके सिंह और उनके साथी के साथ मैनपुरी में लूटपाट और मारपीट की घटना ने डॉ. एके सिंह को सुर्खियों में ला दिया है, लेकिन यह पहली बार नहीं हुआ है जब ...