आगरा, अक्टूबर 30 -- यूपी के आगरा के एक व्यक्ति ने सऊदी में आत्महत्या कर ली। अब परिवार उसके शव को वापस भारत लाने की कोशिश में जुटा है। बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के रियाद में काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल के दौरान कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि दो दिन पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। मुजफ्फरनगर में उसके रिश्तेदारों ने उसके शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के पीपल वाला मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय आस मोहम्मद अंसारी उर्फ ​​मुन्ना खाड़ी देश में एक प्रॉपर्टी डीलर के सहायक के रूप में काम करता था। अंसारी ने इसी साल 7 अप्रैल को अपने मामा की बेटी 21 वर्षीय सानिया से शादी की थी। मुजफ्फरनगर में रहने वाली सानिया ने वीडियो कॉल के दौरान रविवार...