अमरोहा, मई 19 -- पत्नी से विवाद होने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मौत से युवक के परिवार में मातम छा गया। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का शनिवार की दोपहर उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस समय परिवार के लोगों ने किसी तरह दोनों को समझकर शांत करा दिया था लेकिन शाम एक बार फिर से दोनों के बीच विवाद हो गया। रात को किसी समय युवक अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा बनाया तथा उस पर झूलकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह तड़के परिवार वाले उसके कमरे में गए तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका देख होश उड़ गए। फंदे से उतारकर परिजन आनन फानन में युवक को निजी चिकित्सक के यहां ले गए। वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामला संज...