बदायूं, मई 17 -- बदायूं दातागंज, हिटी। पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खेतिहर इलाके में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। शनिवार सुबह ग्रामीण खेतो पर जा रहे थे तो उन्होंने शव पेड़ पर लटका देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों के साथ पुलिस को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुचे। कुछ देर बाद पुलिस भी पहुच गयी। पुलिस ने शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव परा निवासी 35 वर्षीय मदनपाल पुत्र जिसुख मेहनत मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह दातागंज से घरेलू सामान लेकर लौटा था। इसी दौरान उसकी पत्नी मोनी से कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर वह घर से निकल गया और खेतिहर इलाके में पेड़ पर फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह ग्रामीण खेतो पर जा रहे थे तो उन्होंने युवक का शव पेड़ पर लटका देखा तो परिजनों को सूचन...