बदायूं, फरवरी 21 -- पत्नी से विवाद के बाद युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटककर जान देने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने पर पिता भागकर घर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवक को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पनौड़ी निवासी पंकज पुत्र गंगाचरण का अपनी पत्नी सरोज के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद ज्यादा बढ़ने पर सरोज ने फोन करके अपने मायके वालों को बुला लिया। जिस पर मायके वाले सरोज की ससुराल पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। बताते हैं कि थोड़ी देर बाद पंकज के पंखे से फंदे पर लटकने की जानकारी होने पर पिता गंगाचरण भागकर घर में पहुंचे। शोर सुनकर गांव के कुछ अन्य लोग भी आ गए। उन्होंने पंकज को फंदे से उतारा और सरकारी अस्पताल ले गए। इधर, घटना के ...