बदायूं, मई 18 -- घरेलू कलह के चलते एक युवक ने खेतिहर इलाके में फंदे पर लटककर खुदकशी कर ली। युवक का बीते रोज अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने युवक का शव फंदे पर लटका देखा। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं,किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा परा निवासी 35 वर्षीय मदनपाल पुत्र जीसुख मेहनत मजदूरी करता था। उसकी शादी करीब आठ साल पहले मोनी से हुई थी। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह दातागंज से घरेलू सामान लेकर लौटा था। इसी दौरान उसकी पत्नी मोनी से कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद पति-पत्नी जाकर सो गए। इसी बीच रात मे...