मैनपुरी, सितम्बर 23 -- पत्नी से विवाद होने के बाद युवक घर से चला गया। बाद में उसका शव रेलवे ट्रैक पर कटा मिला। युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। कस्बा के मोहल्ला नद्दाफान निवासी 30 वर्षीय मंजीत सिंह कश्यप पुत्र महेश चंद्र कस्बे में मिठाई की दुकान पर मिठाई बनाता था। सोमवार को वह दुकान बंद होने के बाद रात नौ बजे घर आ गया। किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद वह घर से चला गया। देर रात प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस से कटकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की छह माह पहले ही शादी हुई थ...