मैनपुरी, जून 21 -- पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ी तो परिजन उसे बेवर अस्पताल ले आए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है। थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी 25 वर्षीय रत्नेश कुमार पुत्र श्रीकृष्ण घर के कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला तो परिवार के लोग घबरा गए और उसे गंभीर हालत में बेवर अस्पताल ले आए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रत्नेश की मौत हो गई। इमरजेंसी में उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि रात में रत्नेश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवा...