फिरोजाबाद, अक्टूबर 6 -- खैरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव मलिकपुर निवासी 28 वर्षीय हिमांशु की वर्ष 2021 में आगरा के थाना मनसुखपुरा के गांव करकौली निवासी आरती के साथ शादी हुई थी। उन पर एक बेटा है और हिमांशु दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। वह विगत दिनों घर पर आया था। रविवार रात को पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद हिमांशु ने दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात जानकारी होने पर परिजन रोने बिलखने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारकर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...