बांदा, नवम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता नशे में पत्नी से विवाद होने पर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बबेरू कस्बा के नहर पटरी निवासी 45 वर्षीय प्यारेलाल ने बुधवार की सुबह शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया और कमरे में लेट गया। शाम को जब वह कमरे से बाहर नही निकला तो घरवालों ने उसे उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के साढू सभाजीत निवासी डिंगवाही ने बताया कि प्यारेलाल राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार की सुबह शराब के नशे में पत्नी सिया पति से विवाद हो गया। तब से लगातार वह शराब पी कर आ रहा था। बुधवार को नशे की हालत में उसकी हाल...