कानपुर, नवम्बर 21 -- क्षेत्र में भटौली गांव में अपनी ससुराल में आए एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ निगल लिया। आनन-फानन में लोग उसको उपचार के लिए ले गए, जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र असेनी गांव निवासी अंकित कुमार की शादी बीते पांच साल पहले थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले राकेश की पुत्री से हुई थी। बीते कई माह से उसकी पत्नी अनन्या अपने मायके भटौली में थी। गुरुवार को वह ससुराल पहुंचा और पत्नी से घर चलने को कहा तो उसने जब घर जाने से मना किया और विवाद होने लगा। इसी के चलते उक्त युवक ने शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसके ससुरालीजन उसको उपचार के लिए सीएचसी रूरा ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डा. सुनील कुमार ने प्राथमि...