नोएडा, जून 26 -- दादरी, संवाददाता। रायपुर बांगर गांव के पास लाल बिल्डिंग फ्लैट के बाहर बुधवार की रात युवक ने खुद की कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। पुलिस का दावा है कि पत्नी से विवाद के चलते युवक ने खुदकुशी की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के जौचना गांव निवासी 24 वर्षीय ऋषभ रायपुर गांव के समीप लाल बिल्डिंग स्थित फ्लैट में किराए पर अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। परिजनों के मुताबिक दो साल पहले ऋषभ ने प्रेम विवाह किया था। इन दिनों कुछ काम नहीं होने के कारण वह बेरोजगार था। इस कारण पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। बुधवार रात भोजन करने के बाद पति और पत्नी दोनों सोने चले गए। रात करीब ढाई बजे उसने फ्लैट के बाहर जाकर पिस्तौल से खुद के सिर में गोली मार ली। घटना के वक्त उसकी पत्नी फ्लैट के अंदर सो रही थी। गो...