बिजनौर, मई 26 -- पत्नी से चल रहे विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक अर्जुन घाघट पीएचसी में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। पत्नी से विवाद चल रहा था जिसकी शनिवार को तारीख थी। नजीबाबाद के भाजपा नेता राजू घाघट के 36 वर्षीय पुत्र अर्जुन ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अर्जुन की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। बताया गया कि अर्जुन की पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में था जिसकी शनिवार को देहरादून में तारीख थी। तारीख से लौट कर आने के बाद अर्जुन काफी परेशान था। उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनो को जब पता लगा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उधर परिजनों की ओर से अर्जुन की पत्नी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का आरो...