मिर्जापुर, जून 3 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के बहरछठ गांव में सोमवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वहीं पति ने खुद को आग लगा लिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिवार के सदस्यों ने तत्काल आग बुझाने के बाद इलाज के लिए लेकर पटेहरा पीएचसी पहुंच गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिए। गांव निवासी अजय (25) का किसी बात को लेकर सोमवार की शाम पत्नी से विवाद हो गया। यह विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद आक्रोशित पति ने बदन पर पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा लिया। पति को जलते देख पत्नी चीखने चिल्लाने लगी। पत्नी की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन जब तक आग बुझाते तब तक अजय 40 प्रतिशत झुलस गया था। आनन- फानन में परिजन अजय क...