औरैया, दिसम्बर 14 -- दिबियापुर, संवाददाता। दिबियापुर थाना क्षेत्र के नगर से सटे गांव जमुही में रविवार को एक युवक का शव ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बिधूना क्षेत्र के गांव पिलखना निवासी 30 वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र शिशुपाल दो दिन पहले अपनी ससुराल जमुही आया था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी मायके में रह रही थी और वह उसे विदा कराने आया था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। परिजनों के अनुसार विवाद के बाद कप्तान सिंह देर रात कमरे से निकलकर जीने की ओर गया और वहां सरिया में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब ससुरालियों ने युवक को फंदे पर लटका देखा तो घर में कोहराम ...