फिरोजाबाद, सितम्बर 22 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में एक युवक पत्नी से विवाद होने पर फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। रघुनाथ राजपूत (35) पुत्र सोबरन राजपूत निवासी ग्राम नगला खंदारी थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी रामनगर थाना शिकोहाबाद का रविवार की रात अपनी पत्नी से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। दंपति में विवाद के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए घर के बेसमेंट में जाकर फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया। जिससे कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। जब काफी देर युवक दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने उसकी घर में खोजबीन की तो युवक घर के बेसमेंट में युवक फांसी पर झूलते हुए मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...