बदायूं, नवम्बर 20 -- मूसाझाग। पत्नी से कहासुनी होने पर बुलाए गए रिश्तेदारों ने पति और उसके भाई से मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर के रहने वाले शनि गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता ने बताया कि किसी बात को लेकर उसकी पत्नी रक्तिमा से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि पत्नी ने इसी बात पर नाराज होकर गांव में ही रहने वाले अपने रिश्तेदारों को फोन कर बुला लिया। बुलाए गए रिश्तेदार शनि को साथ ले गए और रास्ते में उसके भाई को भी रोक लिया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे शनि के भाई के अंगूठे में चोट आई। इसके बाद शनि ने गांव के ही मनोज कुमार, नमो नारायण और रामचंद्र के खिलाफ थाने में तहरीर दी और कार्रवाई...