मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मुनीमपुर में पत्नी से विवाद पर पति ने तालाब में कूदकर जान देने का प्रयास किया। युवक को पानी में कूदता देखकर ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पति-पत्नी को कोतवाली ले आई। जहां पर कई घंटे हंगामे के बाद दोनों के बीच रजामंदी होने पर पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के घर भेज दिया। कोतवाली के सुरजन नगर रोड स्थित गांव मुनीमपुर निवासी युवक ने गांव की ही युवती से प्रेम विवाह किया था। उनके दो बच्चे भी हैं। दोनों के बीच काफी समय से मोबाइल फोन को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। रविवार को घर में कलह के चलते पति ने गांव के निकट तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की, उसको पानी में कूदता देखकर आसपास के ग्रामीणों ने आकर उसे बचा लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पति- पत्नी को कोतवाली ल...