औरैया, दिसम्बर 16 -- औरैया, संवाददाता। मायके में रह रही पत्नी से चल रहे विवाद और उसके वियोग ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। पत्नी को लिवाने ससुराल गया युवक वहां हुए विवाद के बाद पूरी तरह टूट गया। घर लौटने के बाद उसने पहले पत्नी को फोन किया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव रहटपुर निवासी 30 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र रामोतार गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी पत्नी रश्मि और दो बच्चे छह वर्षीय पुत्र शौर्य व एक वर्षीय पुत्री लाडू साथ रहते थे। परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके छिबरौली, चकरनगर इटावा चली गई थी। हेमंत के भाई पूरन सिंह ने बताया कि दो दिन पहले हेमं...