बागपत, मई 19 -- शहर के एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति थाने से ई-रिक्शा छुड़ाने के लिए पत्नी से पैसे मांग रहा था, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, परिजनों का कहना है कि दो सप्ताह पहले एआरटीओ उसका ई-रिक्शा जब्त कर लिया था, जिसकी वजह से वह परेशान बना हुआ था। इसी तनाव के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। शहर के बड़ौत मार्ग पर कैनरा बैंक कार्यालय के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने डेढ़ साल पहले ई-रिक्शा खरीदी थी। जिसे चलाकर वह अपने परिवार का गुजर बशर कर रहा था। बताया जाता है कि दो सप्ताह पहले व्यक्ति अपनी ई-रिक्शा लेकर जा रहा था, तभी राष्ट्र वंदना चौक पर चेकिंग कर रहे एआरटीओ ने उनकी ई-रिक्शा जब्...