बलिया, जून 19 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ससुराल में पत्नी से विवाद के बाद बुधवार की रात एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। इस घटना में वह गंभीर रुप से झुलस गया। उसे सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बिल्थरारोड का रहने वाले 35 वर्षीय फरहान की इलाके के बस्ती बुजूर्ग गांव में ससुराल है। कुछ दिनों पहले से उसकी पत्नी मयका आयी हुई थी। इसके बाद वह भी ससुराल भी आ गया। रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। बताया जाता है कि इसके बाद फरहान ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। लपटों से घिरे युवक को देखकर लोगों में खलबली मच गयी। किसी प्रकार आग बुझाने के बाद उसे स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर...