फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। शिवाजी मार्ग निवासी 30 वर्षीय शिवा पुत्र गिरीश कुमार का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद से वह काफी कुपित हो गया। उसने क्षुब्ध होकर बुधवार की रात फांसी लगा ली। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...