अंबेडकर नगर, जून 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर मालीपुर रोड स्थित बिजली कालोनी के निकट रह रहे एक युवक का शव उसके बन्द कमरे में लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बिजली कालोनी में राजेश वर्मा उर्फ राजू (37) पुत्र राम नरेश का शुक्रवार की सुबह अपनी पत्नी से विवाद हुआ और वह गुस्से में अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए तो अंदर का दृश्य देख कर सन्न रह गए। राजू का शव कमरे में पंखे के सहारे लटक रहा था। परिजन फौरन सांस चलने की उम्मीद में शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ...