धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जगजीवन नगर सेंट्रल अस्पताल के पीछे किराए के मकान में रहनेवाले 27 वर्षीय अनुपम मिश्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की शाम पांच बजे की है। पुलिस को जानकारी मिली है कि विवाहेत्तर संबंध के कारण पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर अनुपम ने शाम करीब पांच बजे अपने किराए के मकान में चादर से फांसी लगा कर जान दे दी। घटना की जानकारी पर सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठा कर मेडिकल अस्पताल लाया गया। अनुपम मिश्रा सरायढेला में एक होटल में रिसेप्शनिस्ट था। तीन साल पर पहले मनईटांड़ की अनुष्का उर्फ अनु से उसने प्रेम विवाह किया था। दोनों किराए के मकान में रह रहे थे। एसएनएमएमसीएच में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पत्नी अनु ने बताया कि पति जहां काम करते थे, वहां बाहर से लड़कियां ...