औरैया, नवम्बर 10 -- दिबियापुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के झावर पुरवा गांव में रविवार शाम एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी 19 वर्षीय गोरेलाल पुत्र प्रमोद कुमार ने किसी बात से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन तत्काल उसे चिचोली स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर एनटीपीसी चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक को गंभीर हालत में रेफर किया गया था। उसकी सात माह पहले शादी हुई थी और घर में आपसी विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...