औरैया, नवम्बर 28 -- रुरुगंज, संवाददाता। रुरुगंज पुलिस चौकी अंतर्गत सराय महाजनान गांव में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेज दिया थी। मोबाइल सिम के जरिए युवक की पहचान हुई है। बुधवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बैशोली गांव के आगे खंभा नंबर 1118/5-7 के पास जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12307) से कटकर 41 वर्षीय युवक रामकेश पुत्र किशन की मौत हो गई। घटना के बाद लोको पायलट ने तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिस पर आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची। अछल्दा थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा के अनुसार मृतक के पास से मिला मोबाइल टूटा हुआ था। थानाध्यक्ष ने सूझबूझ दिखाते हुए टूटे मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे फोन में लगाई और उसी के आधार पर परिजन...