गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पत्नी से पारिवारिक विवाद के चलते खुद को गोली मारने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गोली युवक की कनपटी में फंसी हुई थी, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार, बेलीपार थाना क्षेत्र के कनइल निवासी केशव सिंह (30) पुत्र इंद्रदेव सिंह की डेढ़ वर्ष पहले बभनान निवासी साक्षी से शादी हुई थी। शादी के लगभग 15 दिन बाद ही मोबाइल पर किसी युवक की फोटो को लेकर विवाद हुआ और साक्षी मायके चली गई। इसके बाद साक्षी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद केशव रोज़गार के लिए सऊदी अरब चला गया था और करीब सात महीने पहले ही वापस लौटा था। परिवार के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से तनावग्रस्त था। शनिवार की रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में गया। कुछ देर बाद गोली चलने की ...