अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भुजपुरा में सोमवार की रात पत्नी से विवाद होने पर युवक ने खुद की गर्दन रेत ली। खून से लथपथ देख परिजनों के होश उड़ गए। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। भुजपुरा निवासी जैकी होटल में कुक है। आरोप है कि सोमवार की रात वह नशे की हालत में घर पर पहंुच गया। इस बात का पत्नी ने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर जैकी ने धारदार हथियार से गर्दन और हाथ पर वार कर लिए। यह देख परिजनों की चीख निकल गई। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहंुचे,जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...