कौशाम्बी, जून 21 -- चरवा थाने के शाना नीबी गांव में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने शुक्रवार दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाना नीबी गांव निवासी रामदेव (35) पुत्र भुलई मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। इधर कुछ दिनों से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। शुक्रवार दोपहर भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद रामदेव ने गुस्से में आकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों के अनुसार एक साल पहले रामदेव की पत्नी ने भी जहरीला ...