अमरोहा, जुलाई 19 -- पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पत्नी ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के एक गांव निवासी युवक परिवार के साथ नगर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। वह एक स्कूल में वाहन चालक है। बताया जाता है कि गुरुवार रात उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। हालांकि बाद में दोनों शांत हो गए। वहीं शुक्रवार को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। इसी बात से नाराज युवक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पत्नी को घटना की जानकारी हुई। उसने मोहल्ले वालों की मदद से युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बावत प्र...