शामली, जून 26 -- नगर के दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग पर होटल का संचालन करने वाले व्यक्ति ने पत्नी से वीडियो कॉल पर विवाद के बाद खुद को फांसी लगा ली। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा करवाई न किए जाने पर पीड़ित भाई ने एसपी को मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग है। मामले में एसपी शामली के आदेश पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बा टीकरा थाना दोघट तहसील बडौत जनपद बागपत निवासी पवन राठी पुत्र वीर सिंह राठी ने एसपी शामली को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित का भाई विश्वेन्दर राठी कांधला में होटल चलाता था। रोज की तरह 17 अप्रैल को कस्बा टीकरी से कस्बा स्थित होटल पर गया था। कुछ दिनो से उसकी पत्नी इन्दू पुत्री मनोज निवासी खडाना जनपद बागपत से कुछ अनबन चल रही थी। घटना के दिवस पीड़ित के भाई से कुछ अनबन वीडियों ...