मेरठ, सितम्बर 9 -- मेरठ के कंकरखेड़ा सैनिक विहार सी-ब्लाक में रहने वाले लांसनायक ने मंगलवार दोपहर पत्नी से विवाद के बाद अपने ही मकान में तोड़फोड़ करते हुए मुख्य गेट को बंद कर लिया और मकान में आग लगा ली। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। आसपास के मकानों को खाली करा लिया गया। पुलिस और दमकल टीम बचाव कार्य में जुट गई। आग और धुएं के कारण दो पुलिसकर्मियों की हालत बिगड़ गई। दमकल टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा और फौजी को बाहर निकाला। लांसनायक को हिरासत में रखा गया है। सैनिक विहार कॉलोनी में लांसनायक संदीप कुमार रहते हैं। उनकी तैनाती राजस्थान में है। मकान में ऊपर वाली मंजिल पर पत्नी संगीता और 18 साल का बेटा रोहित रहते हैं। मकान का नीचे का हिस्सा किराये पर दिया हुआ है। संदीप एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर आए थे...