बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- रामनगर। पत्नी से हुए विवाद में शराब के नशे में पति ने स्वयं को आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर जुटी भीड़ ने आग बुझाई। लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर झुलसे अधेड़ को सीएचसी रामनगर भिजवाया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को इसके बारे में जानकारी नहीं हुई रामनगर थाना क्षेत्र के सरयू पुल के पास से तपसिपाह मार्ग निकला है। जहां मोड़ पर मंदिर बना है। यहीं पर जनपद सिद्धार्थ नगर के थाना मिश्रोलिया के गांव बांसी निवासी 50 वर्षीय खड़बढ़ करीब तीन माह से परिवार के साथ रहकर जीवन यापन कर रहा था। शनिवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे पत्नी नन्दरानी से विवाद के दौरान उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मोटे कपड़े डाल कर अधेड़ के शरीर में लगी आग बुझाई। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज ...