पलामू, फरवरी 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पत्नी से विवाद के बाद रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ससुराल धावा गांव में बुधवार की रात हुटार नावाडीह निवासी मजदूर 30 वर्षीय अनील भुइयां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची रामगढ़ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश साहू ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद शराब के नशे में धुत होकर अनिल खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। उसकी पत्नी के अनुसार दो-तीन दिन पूर्व परिवार के साथ वे हैदराबाद से मजदूरी करके घर लौटे थे। वहां से लौटने के बाद वह परिवार सहित अपने मायके रामगढ़ थाना क्षेत्र के धावा गांव आई थी। बुधवार की शाम किसी बात को लेकर दोनों में मामूली विवाद हुआ था। उसके बाद उसका पति शराब पीने के...