बांदा, मई 17 -- बांदा। संवाददाता पत्नी से हुई नोकझोंक के बाद पति ने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर खुकदुशी कर ली। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। तिंदवारी थानाक्षेत्र के मूंगुस गांव निवासी 28 वर्षीय दीपक पुत्र अशोक आरख सूरत में काम करता था। पांच दिन पहले सूरत से कमाकर गांव आया था। गुरुवार दोपहर वह अपनी पत्नी मालती के साथ कमरे में बैठा था। किसी बात को लेकर मालती से विवाद हो गया। मालती कमरे से बाहर निकल आई। इसी बीच सूना मौका देखा दीपक ने कमरे के अंदर पंखा के हुक के सहारे नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम को बड़ी बेटी माही को कोचिंग पढ़ने जाना था। किताबें कमरे के अंदर रखी थीं। किताबें निकालने के लिए कुंड़ी खटखटाई। लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। खिड़की से झांक कर देखा तो पिता का शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते...