कानपुर, नवम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के भीखर नौबस्ता के मजरा कीरतपुर मड़ैया गांव में मंगलवार दोपहर बाद पत्नी से मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक ने घर के अंदर कमरे में छत में धन्नी से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा। इसके बाद पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। भीखर नौबस्ता ग्राम पंचायत के मजरा कीरतपुर मड़ैया गांव निवासी शिवबाबू गौतम का 35 वर्षीय पुत्र मनोज गौतम मेहनत मजदूरी कर पत्नी बबली, पुत्री रिया 14, पुत्र अचल 8 के साथ गुजर बसर करता था। साथ ही वह शराब पीने का आदी भी था, जिससे घर में आयेदिन कलह होती थी। मंगलवार क...