देवघर, सितम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में जहां पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि गुस्से और तनाव में आकर पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज सदर अस्पताल देवघर में जारी है। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दंपत्ति के बीच काफी समय से आपसी मतभेद चल रहा था। रोजमर्रा की बातों को लेकर दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था। बुधवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई, जिसके बाद पति ने आवेश में आकर घर में रखा जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। परिजनों ने जैसे ही युवक की हालत बिगड़ती देखी, उसे तुरंत कटोरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां ...