लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- पत्नी को विदा कराने ससुराल गये युवक ने सड़क किनारे लगे पेड़ से फांसी लगाने का प्रयास किया। फांसी पर लटकते कुछ लोगों ने देख लिया और उसको बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में रहने वाला लालू पुत्र मोहन भार्गव बाहर कमाने चला गया था। उसकी पत्नी मायके ग्राम अमेठी में रहती थी। रविवार को लालू पत्नी को विदा कराने अमेठी गया था। बताते हैं कि वहां उसकी पत्नी से उसका किसी बात पर विवाद हो गया। लालू अपनी सात माह की पुत्री को गोद में लेकर चला गया। लालू ने सिसैया ढखेरवा हाइवे किनारे टापर पुरवा गांव के पास फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने उसे देख लिया और बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लालू को जिला अस्पताल इलाज को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...