कोडरमा, मार्च 12 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत लेंगरापीपर में सोमवार रात नागालैंड पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत 32 वर्षीय नीरज कुमार मेहता उर्फ झिंकु ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जानकारी के अनुसार युवक का अपने पत्नी के साथ घरेलू विवाद हुआ था। इसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके हजारीबाग चल गई थी। जबकि युवक के माता- पिता बेहराडीह में शादी समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान देर रात युवक ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉलिंग कर कहा कि घर आएगी या नहीं। पत्नी के मना करने पर युवक ने वीडियो कॉलिंग के जरिए फांसी लगाने के लिए साड़ी का फंदा बनाया। पत्नी को लगा कि पति डरा रहे हैं। लेकिन धीरे- धीरे युवक ने पंखे वाले हुक में फंदा लगा कर फांसी लगा लिया। बाद में उसकी पत्नी आनन- फानन में स्थानीय लोगों को फोन कर जानकारी दी। जब त...