कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के गौसपुर कटहुला गांव के समीप शनिवार दोपहर पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीपलगांव निवासी 30 वर्षीय गोलू पुत्र निरंजन मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। गोलू की बहन उमा और भाई मखंचू ने बताया कि शनिवार दोपहर उसका भाभी के बीच घरेलू कामकाज को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद नाराज होकर गोलू बाहर निकल गया। इस दौरान दोपहर में गौसपुर कटहुला गांव के समीप दिल्ली हावड़ा रूट की नई रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इसके उसके चीथड़े उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते ...