हाजीपुर, फरवरी 22 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाने के अंदर किला मोहल्ला से अपह्त चंदन कुमार को पुलिस ने महज तीन घंटे में ही पटना के खगौल से सकुशल बरामद कर लिया है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी है। इस संबंध में चंदन कुमार के पिता वीरेन्द्र पंडित ने नगर थाने में अपने पुत्र के अपहरण की सूचना दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने स्पेशल टीम गठित की गई। एक टीम का गठन किया गया। जिसमें नगर थाना पुलिस व जिला आसूचना इकाई टीम को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित कर्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर महज 03 घंटे में ही अपरहृत चंदन कुमार को पटना, खगौल से सकुशल बरामद कर लिया। जांच पड़ताल के दौरान युवक ने पहले तो पुलिस को अपहरण किये जाने की मनगढंत कहानी बताई। पुलिस के द्वारा गहन पूछताछ के बाद युवक ने स्वीकार की उसका अपहरण नही...